आज दिनांक 11.05.2025 को आरपीएफ निरीक्षक अहमदनगर श्री बैनी प्रसाद मीणा की उपस्थिति में आरपीएफ चौकी बेलापूर (श्रीरामपूर) द्वारा बेलापुर रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए रूट मार्च कर उचित सुरक्षा बंदोबस्त सुनिश्चित किया गया।
उक्त रूट मार्च के दौरान श्रीरामपूर शहर पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक मगरे एवं स्टाफ,आरपीएफ चौकी बेलापूर (श्रीरामपूर) के उपनिरीक्षक विद्यांशु सिंह साथ में स्टाफ, जीआरपी बेलापुर के PHC किरण शिंदे, स्टेशन व सरक्युलैटिग एरिया एवं पार्किंग एरिया में उचित सुरक्षा बंदोबस्त रखा गया।
*-------------------------------------*
*देश की सीमा पर चल रहे गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा जनता के प्रति सुरक्षा की जिम्मेदारी को सुनिश्चित करने के लिए उक्त मार्च पास्ट किया गया है।*
-बैनी प्रसाद मीणा
निरीक्षक - आरपीएफ अहमदनगर
*---------------------------------------*
*लोगों को अपील की जाती है कि उन्हें किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि किसी भी ट्रेन या रेल परिसर में पाई जाती है तो तत्काल नजदीकी आरपीएफ थाना/चौकी में सूचना दें अथवा 139 हेल्पलाइन के माध्यम से प्रशासन को तत्काल अवगत कराएं जिससे मामले में यथाशीघ्र संज्ञान लिया जा सके। रेल संपत्ति एवं यात्री सुरक्षा ही हमारा संकल्प है।*
-विद्यांशु सिंह
उपनिरीक्षक - आरपीएफ चौकी बेलापूर (श्रीरामपूर)
*-------------------------------------*
*वृत्त विशेष सहयोग*
सामाजिक कार्यकर्ता बन्सी फेरवानी
प्रवासी संघटना,श्रीरामपूर
*वृत्त प्रसिद्धी सहयोग*
समता मिडिया सर्व्हिसेस
श्रीरामपूर - 9561174111
إرسال تعليق