अहमदनगर जिला उर्दु हायस्कूल हेडमास्टर्स असोसिएशन अहमदनगर की जानिब से आज रेसीडेन्शियल हायस्कूल और ज्युनियर कॉलेज अहमदनगर यहाँ पर शिक्षक दरबार के मौके पर नाशिक विभाग शिक्षक मतदार संघ के कर्तबगार आमदार किशोरभाऊ दराडे साहब से जिले के उर्दु हायस्कूल के मसलों के तआलूक से चर्चा कि गई और उस तआलूक से उन्हे निवेदन देते हुये असोसिएशन के सेक्रेटरी सय्यद जाकिर सर फजल सांगलीकर सर हाजी जमीर सर सय्यद शहेनाज बाजी मौजूद थे।
Post a Comment